Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Pipa Tera Das from album Pipasa 1 Hindi

Lyrics of Pipa Tera Das from album Pipasa 1 Hindi

पिपा तेरा दास



पिपा तेरा दास बापू, तेरी ही है आस
सदा रहें मेरे हाथ, बापू तेरे ही चरणों में
गुण गायें मेरा मुख, बापू नाम के ही तेरे
शब्द सुनें मेरे कान, बापू वचनों को तेरे
नित्य हो तेरी ही सेवा, बापू यही मेरी मनशा
तुम ही दौलत मेरी सारी, बापू ये मेरी चतुराई
समचरण भगवन् तेरे, बापू ये मेरा विश्राम
पिपा तेरा दास बापू, तेरी ही है आस