Lyrics of Pipa Kahe Meri from album Pipasa 2 Hindi

पिपा कहे मेरी
पिपा कहे मेरी कोरी ढोर-राह रे
तू मेरा चरवाहा, मैं ढोर रे
पीछे इक ढोर के दूजा ढोर जाये
उससे बन गयी है ये राह रे
मेरे आगे कोई, नहीं कोई ढोर है
लगता है के गये सारे सन्त रे
पदचिह्न सन्तों के नहीं कभी उठते
राह सारी रह गयी कोरी रे
राह जैसी कोरी, पिपा भी है कोरा
रहना चाहे ढोर जनम जनम रे