Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Nanda Swaminki Jai from album Tum Bin Kaun Sahara

Lyrics of Nanda Swaminki Jai from album Tum Bin Kaun Sahara

4. नंदास्वामिन की जय



नंदास्वामिन की जय, प्यारे बापू की जय
बोलो दाऊ सुचित की जय जय जय ॥धृ॥

मेरा सूखा जीवन, मेरे प्यासे नयन
तेरी कृपा की धारा से भर दे दे ॥१॥

मेरे पापी करम, मेरे बुरे धरम
तेरी नैंनो के घाव से तोड दे दे ॥२॥

तूफाँ आता हो पास, बिजली गिरती हो खास
तेरी पलकों के छाँव में होश दे दे ॥३॥

किनारा है दूर, मेरे हाथ मजबूर
मेरे जीवन की नैया को पार दे दे ॥४॥

मुझे पुरा है यकीन, ना कोई नामुमकीन
नाम अनिरूध्द अनिरूध्द यश दे दे ॥५॥