Lyrics of Nahaye Tere Pyar Main from album Pipasa 2 Hindi

नहायें तेरे प्यार में
नहायें तेरे प्यार में, अनिरुद्ध प्रेमसागर, मेरे भक्तनायक
बूँद एक ही है काफी, पूरा नहाने
भीग गया है ये मन, सिहर गया अंग अंग
रोम रोम से अंदर पहुँचा, प्रेम ये साँवला
चरणधूलि का ही साबुन, नामसुमिरन का उबटन
अंगमर्दन तेरी लात से, तृप्त हुआ मेरा मन
लहर फोडे पत्थर को, है ये हमने सुना
पिपा फूटा इस बूँद से, प्रेम अँधा रे अँधा