Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Naam Lete Dilo Jaan Se from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Naam Lete Dilo Jaan Se from album Pipasa 2 Hindi

नाम लेते दिलों जाँ से



नाम लेते दिलों जाँ से, ब्रह्म साकार हो जाये

क्यों दौड़े ज्ञान के पीछे, ब्रह्म साँवला है सामने
व्यर्थ करें शब्दभार, माया का भंडार, सारा माया का भंडार

करें प्रेम से ही सेवा, भक्ति नैहर है ब्रह्म का
मिले आनंद आकाश, कहते ब्रह्मज्ञान, जिसे कहते ब्रह्मज्ञान

अनिरुद्ध प्रेम में ही, भरके रहता परब्रह्म
पिपा कहे अनिरुद्ध, ले गया इसी पथ से, मुझे ले गया इसी पथ से तुरंत दौड़े आओ, तुम तुरंत दौड़े आओ, गले लगाने बापू यहाँ तेरे लिए खड़े हैं