Lyrics of Muze Tere Naam Ka from album Tum Bin Kaun Sahara

3. मुझे तेरे नाम का शौक है
मुझे तेरे नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
कोरस- हमें तेरेऽनाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
तेरी याद सदा रहे ओ ऽ ऽ बापू
तेरी याद सदा रहे बापू तेरे नाम का शौक रहे ॥धृ॥
कोरस- हमें तेरेऽ नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
हां मुझे तेरे नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
गाता हूँ गाने बस तुम्हारे, और सदा ये बेमिसाल रहे
तेरी कृपा सदा रहे ओऽ ऽ बापू
तेरी कृपा सदा रहे बापू तेरे नाम का शौक रहे ।
बचपन से ढूंढा तराना, मगर हम तो गम ही पी बैठे
तेरे सहारे से बच गए ऽ ऽ बापू
तेरे सहारे से बचे बापू तेरे नाम का शौक रहे ॥१॥
कोरस- हमें तेरेऽ नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
हां मुझे तेरे नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
सुख के दिनोंऽ के सब साथी, दुखदर्द में मेरा कोई नहीं
तू ही एक वङ्गा-ए-स‘त है बापू
मंजिल मेरी तू ही बताना, तू ही मुझे राह दिखाना
मुझे तेरा दास बनाए रखना
दास बनाए रखना बापू तेरे नाम का शौक रहे ॥२॥
कोरस- हमें तेरेऽ नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
हां मुझे तेरे नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
हो जाए अगर कोई खता, तुम ही मुझे सजा देना
दूर न रखना तुझसे ओऽऽ बापू
दूर न रखना तुझसे बापू तेरे नाम का शौक रहे ।
तेरी सजा भी होगी कृपा, गुरुर है ये मुझे बडा
तुझसे ना बनूं मैं बेवफा
बेवफा ना बनू मैं बापू तेरे नाम का शौक रहे ॥३॥
कोरस- हमें तेरेऽ नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
हां मुझे तेरे नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे ।
तेरी याद सदा रहे ओ ऽ ऽ बापू
तेरी याद सदा रहे बापू तेरे नाम का शौक रहे ॥
कोरस- हमें तेरेऽ नाम का शौक है और सदा ये सलामत रहे । (शेवटपर्यंत)