Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Mukh Ka Ye Naamghosh from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Mukh Ka Ye Naamghosh from album Pipasa 2 Hindi

मुख का ये नामघोष



मुख का ये नामघोष, मन में चला जाये
अरे, हर बीतते पल तू ही याद आये

इन्द्रियों को धोने मन को लीपने
स्वच्छ होने के लिए द्वारे आया

अनिरुद्ध नाम का, कवच पहनते ही
कहो गंद कहाँ से, आये कैसी

जीवन-नदी पर घाट बनाके
अनिरुद्ध मेरा अपराध धोये

पिपा कहे मेरा अनिरुद्ध निश्चय
कौन उसके बिना शुद्ध करता है