Lyrics of Mere Bapu from album Tum Bin Kaun Sahara

2. मेरे बापू तेरी दुआएँ
मेरे बापू तेरी दुआएँ साथ रहे, हरदम हरदम
बापू तेरे दर्शन से हम हर्षित होएँ हरदम हरदम ॥धृ॥
होगा हरपल सुंदर, जब जब रहे तुम्हारी छाया
नास्तिक को भी भगत बनाएँ, प्रभु तुम्हारी माया
तुमही तो हो एक सहारा, तुमबिन चैन न आए, हरदम हरदम ॥१॥
ना रूठो तुम मुझसे, मेरा करम न मेरे हाथ में
पत्थरदिल ना बनो प्रभुजी, खुदको भी ना जानूँ मैं
एकबार तुम देखो आके, चरन है दिल को भाए, हरदम हरदम ॥२॥
कभी न देखी, कभी नहीं सुनी ऐसी तेरी यारी
प्यासे को जल जीवन दे दे तेरी इकतारी
बापू तुझे जो देखता रहें, नूर से भर भर जाए, हरदम हरदम ॥३॥
मेरे बापू तेरी दुआएँ साथ रहे, हरदम हरदम
बापू तेरे दर्शन से हम हर्षित होएँ हरदम हरदम ॥धृ॥