Lyrics of Mere Bapu Maai Nanda from album Pipasa 2 Hindi

मेरे बापू माई नन्दा
मेरे बापू माई नन्दा
राह दिखाते सुचितदादा
आँचल में दीप रख दिया
हवा को रोकने बांध बनाया
ज्योतिकणों से रंग बरसते
मैंने अंजुलि में पी ली गंगा
जीवन इतना सरल बनाया
जहाँ बैठा था, वहीं प्रभु आये
ना थका मैं उठके बैठने
इतनी सी मुझसे हो गयी सेवा
जन्म मेरा क्यूँ हुआ है
हर एक जीव का प्रश्न यही है
उत्तर एक ही इस प्रश्न का
बापु के लिए जन्म पिपा का