Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Kartaal Ke Taal Pe from album Pipasa 1 Hindi

Lyrics of Kartaal Ke Taal Pe from album Pipasa 1 Hindi

करताल के ताल पे मन मेरा डोला


करताल के ताल पे मन मेरा डोला,
अनिरुद्ध अनिरुद्ध, अमृत ही पिया ॥
अमृत ही पिया है तो, डर अब कैसा,
छहों अतिथि आ जायें, मारूँगा उन्हें भी।
मैं सवार हो गया स्वयं कामक्रोध पे ॥ अनिरुद्ध अनिरुद्ध....
छंद जीवन का, मंत्र साँवले का,
श्वास कैवल्य का, प्राण दास्यता का ।
शांत हुआ मैं जलाके, दुख-भोग सारे, ॥ अनिरुद्ध अनिरुद्ध....
सद्गुरु ना तुम से कुछ भी, माँगेगा अब पिपा,
दौड़ते हमारे लिए, थक गये हो कितना ।
तेरे दिव्य चरणों की, करने सेवा आया ॥ अनिरुद्ध अनिरुद्ध....