Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Jis Path Par from album Tum Bin Kaun Sahara

Lyrics of Jis Path Par from album Tum Bin Kaun Sahara

14. जिस पथ पर कभी न भय है



जिस पथ पर कभी न भय है, ये वो पथ है बापू का
मायूस ना तू होना कभी, ये नाश करे सब दु:खोंऽका ॥धृ॥
ये वो पथ है बापूऽका

सारे जग का रखवाला, निर्बल को बल देनेवाला
सुनता बापू भगतऽका कहना, बिगडी बात बनानेवाला ॥१॥

कोई न रोके, कोई न टोके, नाम रटो श्री बापू का
छोड बभी जाए दोस्त समंधी, अनाथ भगत न बापू का ॥२॥

ऐसा कोई दयालू नही, ऐसा कोई कृपालू नही
बापू बापू जब कहत जबानी, भक्तसा कोई मदहोश नही॥३॥

बापू के नाम से घर में चारो तरफ उजियारा है
सांवले रंग की छाया में भगत हृदय हरियाला है ॥४॥

मायूस ना तू होना कभी, ये नाश करे सब दु:खोंऽका
जिस पथ पर कभी न भय है, ये वो पथ है बापू का
ये वो पथ है बापूऽका