Lyrics of Jaye Gaon Narad Ji Ke from album Pipasa 2 Hindi

जायें गाँव नारदजी के
चल चल जायें गाँव नारदजी के
जहाँ मेरे अनिरुद्ध खड़े
सारे तीर्थों का जो मूल
सकल भक्तों का वो कुल
मौज मज़ा बताऊँ कितनी
वहाँ भरमार है सुख की
गाँवसीमा चली आती है दौड़ी
पुण्यबल है नाम का यही
भीतर से ज़ोर नारदजी का
मैं ही बाहर क्यूँ हूँ खड़ा
चाहते हो ना तुम सुख को
फिर रुक क्यूँ गये हो
पिपा कहे अनुभव से
केवल अनिरुद्ध कहिए