Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Is Bagiya Ka from album Goonj Uthi Pipasa - 1

Lyrics of Is Bagiya Ka from album Goonj Uthi Pipasa - 1

१. इस बगिया का



इस बगिया का हर फूल खिला अनिरुद्ध तेरे आने से
मुझसे अपना कोई आज मिला अनिरुद्ध तेरे मिलने से ॥

ताकत मिली हिंमत मिली अनिरुद्ध तेरे आने से
जीने की चाहत मिली अनिरुद्ध तेरे आने से

अब रही ना आँखों में नमी अनिरुद्ध तेरे आने से
अब पूरी हो गयी हर कमी अनिरुद्ध तेरे आने से

सागर अथाह गहरी खाई या हो अंबर की ऊँचाई
अब डर न रहा कहीं पर भी अनिरुद्ध तेरे आने से

सन्तोष मिला सुकून मिला माँगा तुम्हें ही जब तुमसे
योगी से योगी अब है मिला अनिरुद्ध तेरे मिलने से