Lyrics of Hole Hole Bhagat from album Tum Bin Kaun Sahara

6. होले होले भगत
होले हो ले भगत धीरे धीरे भगत
बापू आया है मेरे घर में ॥धृ॥
थोडा थोडा है प्यार, धीमा धीमा है नाम
बापू आया है मेरे घर में ॥१॥
भीगा भीगा है मन, हरा भरा है बन
बापू आया है मेरे घर में ॥२॥
मीठी मीठी नजर, दबी दबी शरम
बापू आया है मेरे घर में ॥३॥
जागी जागी उमंग, उठी उठी तरंग
बापू आया है मेरे घर में ॥४॥
छिपा छिपा है प्यार, खुला खुला है द्वार
बापू आया है मेरे घर में ॥५॥
बुझा बुझा था दीप, रूकी रूकी थी नाव
अब चलेंगे दोनों साथ में ॥६॥
होले होले भगत धीरे धीरे भगत
बापू आया है मेरे घर में ॥ (संपेपर्यंत)