Lyrics of Hoke Bebhaan from album Pipasa 1 Hindi

होके बेभान
होके बेभान, होके बेभान ।
देखो कैसे नाचे मेरा, भक्तों के संग अनिरुद्ध ॥
पैर ना थके इसके। अठ्ठाईस युगों से ।
दिनरात रास खेलते । हाथ ना दुखे इसके ॥
कमर पर हाथ रखे। कूदने ही खड़ा ये ।
भक्तों के संग नाचे जब ये। गदा बनें मयूरपंख ॥१॥
गौएँ चराते हुए, माखन चुराते हुए ।
मोह लिया न जाने इसने । कितने दिलों को ॥
दोनों बाहें फैलाके, देखो नाचते हुए ।
इक इक पग पे ये, सभी को लुभाए ॥२॥
सुधबुध भूलके जो, नाचे इसके रंग में ।
ऐसा भक्त मिलते ही ये, अंतरंग दिखाये ।।
रंग जाये रंग में, नाचे नामधुन में ।
पिपा मोह ले बापु को, नाचके अरंग में ॥३॥