Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Dil Main Basaa Ke Savle Ka Naam from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Dil Main Basaa Ke Savle Ka Naam from album Pipasa 2 Hindi

दिल में बसाके साँवले का नाम



दिल में बसाके साँवले का नाम
लगाये गुहार जो अन्तर से

नियम नसीब के नहीं बापुभक्तों को
बस नियम भक्ति का हो सांचा

अनिरुद्ध नाम ले केवल मुख से
छोड दिया मन को स्वैराचार से
मन को सँवारने का, यत्न जो है करता
उसकी भी रक्षा करे बापू मेरा

पिपा कहे जन्म की ना करो विडंबना
त्यागके कुतर्क को बापू ही कहना