Lyrics of Fariyad Sunale Bapu from album Tum Bin Kaun Sahara

8. फरियाद सुनऽले बापू
फरियाद सुनऽले बापू, तू आऽके क्यों न मिलता ।
मेरी कसम है तुझको, अब देर तू न करना ॥धृ॥
फरियाद सुनऽले बापू.......
खो चूका हूँ दिन, खो चूका हूँ रात ।
खो चूका हूँ होश, अब देर तू न करना ॥१॥
फरियाद सुनऽले बापू.......
जब तक चलेगी सासें, जबतक बहेगी धारा।
तब तक चलेगी माला, अब देर तू न करना ॥२॥
फरियाद सुनऽले बापू.......
छुपाए दिल में अपने, रखा है नाम तोरा।
किस्मत बना दे मेरी, अब देर तू न करना ॥३॥
फरियाद सुनऽले बापू.......
मुश्किलें दूर करता, दु:खों को तोड देता।
फिर हाथ क्यों न लगता, अब देर तू न करना ॥४॥