Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Dua Kar Ae Mere Dil from album Tum Bin Kaun Sahara

Lyrics of Dua Kar Ae Mere Dil from album Tum Bin Kaun Sahara

7. दुआ कर ए मेरे दिल



दुआ कर ए मेरे दिल, बापू से दुआ कर
भूल कर सारी दुनिया को बापू को याद कर ॥धृ॥

मंजिल जब तेरी नजर ना आए,
डर, खौफ, भरम सब सामने आए
तुम भाग ना जाना राह को छोडकर

कोई भी बेबसी ना रहे उनके आते,
बापू जो साथ है तो दुख भाग जाते
मुश्किलें सुलझ जाएँ उलझनों को तोडकर

निर्दयी संसार है ये धन प्रतिष्ठा से जुडा
दर्द तेरा जाने ना ये बेवफा है बडा
बढता चल तू गाता चल बापू में मगन हो कर

दुआ कर ए मेरे दिल, बापू से दुआ कर
भूल कर सारी दुनिया को बापू को याद कर ॥धृ॥