Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Dil Uska Kamal from album Goonj Uthi Pipasa - 1

Lyrics of Dil Uska Kamal from album Goonj Uthi Pipasa - 1

५. दिल उसका कमल


दिल उसका कमल से कोमल है
पर वज्र भी बन सकता है
जो बादल बनकर फिरता है
वो बिजली गिरा भी सकता है

अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध

हैं दत्तगुरु उसका जीवन
हैं माँ दुर्गा दिल की धड़कन
महारुद्र कृपा से करे करम
वो प्यार है फैलता रहता है

अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध

ना हाथ किसी के वो आता है
बस प्यार से खुद बँध जाता है
वो भक्तिभाव चैतन्य ही है
योगी से पुराना नाता है

अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध अनिरुद्ध