Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Dil Mein Jiske Lahar Uthi Hai from album Pipasa 1 Hindi

Lyrics of Dil Mein Jiske Lahar Uthi Hai from album Pipasa 1 Hindi

दिल में जिसके लहर उठी है



दिल में जिसके लहर उठी है, अनिरुद्ध नाम की ।
हाथ में उसके सारी धरती चराचर सदा ही ॥
बच्चे के लिए माँ जैसे, बनके साया रहे ।
भक्त के लिए मेरा बापु, सर्वत्र ऐसे बसा है ॥
गिरे उठे चले नन्हा, माँ ही उसको सँभाले ।
चाहें जैसे नाम लें, बापु भक्त को सँभाले ॥
छोड़े ऊँगलि जो बच्चा, माँ ही दौड़े पीछे पीछे ।
भक्त चाहे भूल जायें, बापु बार बार जगाये ॥
आयु बढे बच्चे की, माँ तो माँ ही है रहती ।
देखा पिपा ने बापु को, चाचा चौबल को सहलाते ॥
वहीं झपटे, पकड़े, देहुडाचरण साँवले के ।
पिपा लालची नहीं छोड़े, चाह समचरणों की ॥