Lyrics of Bapu Ko Mere Prem Ki Pyaas Hai from album Pipasa 2 Hindi

बापू को मेरे प्रेम की प्यास है
बापू को मेरे प्रेम की प्यास है
बापू को मेरे भक्ति की भूख है
सुबह आया भूखा चला गया
दोपहर को आया भूखा ही रह गया
रात को आया भूखा ही सो गया
फिर भी कैसे बापू मेरा आता ही रहा
ढोंग करके सो रहा था मैं
बहरा भी हुआ था मैं रुई डालके
दरवाज़े बंद थे चारों दिशाओं से
फिर भी कैसे बापू मेरा आता ही रहा
मुख में आयी गंगा, अंतिम पल में
याद नहीं आयी कभी सारे जनम में
व्यर्थ गँवाता हूँ ऐसे नरजन्म मैं
फिर भी कैसे बापू मेरा आता ही है रहता
अति कोमल बापू पिपा के लिए
जला दिया तुरंत मुझे मरने से पहले
जली की आग भी बापू ही है सहता
फिर भी कैसे बापू मेरा आता ही है रहता