Lyrics of Bapu Se Mila Jis Pal from album Pipasa 1 Hindi

बापु से मिला जिस पल
बापु से मिला जिस पल, मन ये हो गया उन्मन
मेरा अनिरुद्ध प्रेममय, उसे है मुझसे गहरी लगन
अटूट बंधन की ये मिठास, पकड़े चरण हैं ये खास
जलाके धुनी में वासना, किया झट् से मेरा उद्धार
उसका हाथ हो जब सिर पे, कैसे बाक़ी रहेगा डर
देखूँ बस मैं तेरा ही रूप, देखूँ मैं न कुछ भी अब और
मर्मबंध की है ये माँग, केवल भक्ति की हो लगन
पिपा जन्मजन्मान्तर में, रहें तेरे ही अन्तर में