Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Bapu Mere Jivan Me from album Tum Bin Kaun Sahara

Lyrics of Bapu Mere Jivan Me from album Tum Bin Kaun Sahara

12. बापू मेरे जीवन में



बापू मेरे जीवन में तू ही एक मसिहा है
सिर्ङ्ग नाम ही तेरा भक्त को पापोंसे छुडाता है ॥धृ॥
तू ही एक मसिहा है

समझ न सकता मैं ज्ञान को, अज्ञानी मैं बडा
अंजुमन की छाया में आज भी मन अकेला है ॥१॥
बापू मेरे जीवन में तू ही एक मसिहा है

दामन-ए-फितरत में हम शबे गम पी गए
रेहनुमा जबसे बना तू खुशियाँ ही खुशियाँ है ॥२॥
बापू मेरे जीवन में तू ही एक मसिहा है

कोई बेसहारा ना रहें तेरी तसवुर में
जो भी आए तेरे दरपे इनायत ही मिलती है ॥३॥
बापू मेरे जीवन में तू ही एक मसिहा है

डूब रही थी जिंदगी सरे-वज्म रोते रोते
तेरी कश्ती के सहारे अब किनारा पाया है ॥४॥
बापू मेरे जीवन में तू ही एक मसिहा है