Lyrics of Bapu Bapu Ullas Mein from album Pipasa 1 Hindi

बापू बापू उल्लास में
बापू बापू उल्लास में, चली पालकी बापु की
ध्वजमाला और बंदनवार, झांज़ मंजिरें हैं बजते ।
धन्य धन्य लागे सबको, नाचे जयजयकार करते
छन्द पकड़ें बापू बापू, गाते समूह वैष्णवों के ।
छोड़ दीं हैं सारी राहें, बापूनाम में मस्त सारे।
पैरों को लागें ना मिट्टी, ऐसे फूल हैं बरसाते।
चारों ओर गुलाल अबीर, देख इन्द्ररंग शरमाये
सूनी पडी स्वर्गनगरी, देव दौड़े दौड़े आये।
सुखपर्व ये भक्तों का, पादुका उठायें झूमे।
पादुका इन्हें कहूँ कैसे, दिखते चक्रपाणि खड़े।
अनिरुद्ध चक्रपाणि, रूप साँवला सलोना
पिपा करे चरणसेवा, सकल सेवक पालकी के।