Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Baandh Mera Ye Mann from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Baandh Mera Ye Mann from album Pipasa 2 Hindi

- बाँध मेरा ये मन



बाँध मेरा ये मन, कसके चरणों में तेरे,
त्याग सकता हूँ सब, ना तुम्हें..... ना तुम्हें..... ना तुम्हें

कितने राजा और रंक बरबाद हो गये
कैसी हालत हुई ये चरण त्यागके
क्यूँ रुके हो अभी, मुझसे सहा जाये ना
बहुत देर हो गयी निष्फला..... निष्फला....... निष्फला

बीते व्यर्थ वर्ष ये, हुईं स्पष्ट गलतियाँ
सूर्य पड़ गया फीका, सच में रात हो गयी
क्यूँ रुके हो अभी, कर लो स्वीकार मेरा
दुष्टसंग स्वयं ही छोड़ दिया.... छोड़ दिया.... छोड़ दिया....

बिन तुम्हारे ये जीना, मुझे लागे है घृणा
देखूँ चाहे जितना भी, राह देखती नज़र
क्यूँ रुके हो अभी, लातों से कुचल दो
उसमें सौख्य पा गया, मैं पिपा.... मैं पिपा.... मैं पिपा