Lyrics of Aniruddha Naam Se from album Pipasa 1 Hindi

अनिरुद्ध नाम से प्यार जिसे हो गया
अनिरुद्ध नाम से प्यार जिसे हो गया ।
वही रहे सुख से, निरंतर ॥
माँगे तेरी करुणा, तेरी वत्सलता ।
प्रेम से झुकाये वही बापु को ॥
ना लगाओ फेरे बहुमूर्तियों के।
अनिरुद्ध एक ही, भार उठाये ॥
कोटि कोटि पापों का करे ये भंजन ।
रक्षा करे सबकी, सामर्थ्य ये उसका ॥
पिपा कहे ख़ास, बात इसकी मानो।
शब्द इसका मानो, वो ही साचा ॥