Lyrics of Aniruddha Ka Hai Ek Naara from album Tum Bin Kaun Sahara

15. अनिरूध्द का है इक नारा
अनिरूध्द का है इक नारा
सुमिरन कर मेरे यारा
बोलो जय जय अनिरूध्दा
मेरा बापू सबसे प्यारा ॥धृ॥
मन तन का अंधियारा
बापू नाम से हो उजियारा
मेरा रोम रोम भर आया
बस तेरा नाम जो गाया ॥१॥
नाम जो गाया, नाम जो गाया
तू तो बिगडी बात बनाए
जो नर सुमिरन नित गाए
किरपा से है सबकुछ खिलता
मेहनत का है फल मिलता ॥२॥
है फल मिलता, है फल मिलता
बस देखा है इक सपना
ले आऊं दिल नजराना
रहूं जीवनभर दिवाना
रटू नाम श्री अनिरूध्दा ॥३॥
श्री अनिरूध्दा श्री अनिरूध्दा