Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Are Ruk Ja Bapu from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Are Ruk Ja Bapu from album Pipasa 2 Hindi

अरे रुक जा बापू



अरे रुक जा बापू तू रुक जा ज़रा तू रुक जा रे
एक हाथ से मैं लंगड़ा
एक पैर से मैं लूला
उसपे जीभ से हो गया काना
मेरी आँखों से निकली वाचा

तू हाथ किसी के ना आये
तुम्हें पकडते जाँ चली जाये
क्या दया नहीं तेरे दिल में
या पत्थरदिल तू हो गया

इस खेल में पकड़म पकड़ाई
दिल ना करे तुझे पकड़ने
पीछे दौड़ना मेरी पसंद है
मिले कारण पिपा को झगड़ने