Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Ab Na Chahu Koi Rishta from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Ab Na Chahu Koi Rishta from album Pipasa 2 Hindi

अब ना चाहूँ कोई रिश्ता



अब ना चाहूँ कोई रिश्ता
इसके चरणों में है बँधना

देखें वदन इसी का
करें भोजन प्रीति का
धरेंगे एकान्त साधन
बापु सुधारेंगे मन को

माँगेंगे एक ही बापू से
बाँधना तेरे चरणों से
पिपा कहे अपनी यात्रा
ले जायें वैकुंठ के द्वारे
जहाँ खडे हैं बापू हरि ॥