Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Aa Gale Apne from album Goonj Uthi Pipasa - 1

Lyrics of Aa Gale Apne from album Goonj Uthi Pipasa - 1

3. आ गले अपने



आ गले अपने मुझको तू ही लगा ले
प्यार करना बापु मुझे तू ही सिखा दे

पाप और ग़लतियाँ अनगिनत हैं मेरी
पर तू है रहमदिल उनको गिनता नहीं
आदिमाँ से क्षमा बापु तू ही दिला दे

तुझसे मुँह मोड़कर मैं परेशान हूँ
किये पर अपने मैं पछता रहा हूँ
तेरा हाथ पकड़ना बापू तू ही सिखा दे

मेरे आँसुओं से चरण अपने धुला ले
योगी नासमझ तेरा उसे अपना बना ले
भक्तिभाव चेतना बापु, तू ही जगा दे